दगाबाज़ चाचा-1

नमस्ते दोस्तों, मैं आदित्य आज आपके सामने अपने परिवार की एक सच्ची घटना लेके आया हूं। मैं पंजाब से हूं, और मेरे परिवार में मैं, मेरी मां, मेरे पापा, मेरी बहन, और मेरी पापा के भाई यानी मेरे चाचा रहते  थे।

हम सब बहुत खुश थे। सब अच्छा चल रहा था। पैसों की भी कोई कमी नहीं थी। लेकिन फिर एक दिन एक हादसा हुआ, और सब कुछ बदल गया। तो चलिए कहानी शुरू करते है।

ये पिछले साल की बात है। मेरे पापा और मम्मी कार से कही जा रहे थे। पापा गाड़ी चला रहे थे। तभी अचानक से सामने से एक ट्रक आ गया, और पापा गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाए। गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और पापा की मौत हो गई। लेकिन मम्मी की किस्मत अच्छी थी, और वो बच गई। उन्हें बस थोड़ी चोट लगी थी।

उस वक्त मेरी उमर 18 साल थी, और मेरी बहन बस 19 साल की थी। चाचा उस दिन बिजनेस के किसी काम से दूसरे शहर गए हुए थे। मम्मी को ठीक होने में कुछ दिन लगे, और वो फिर से स्वस्थ हो गई। लेकिन पापा की कमी अब कभी पूरी नहीं हो सकती थी।

Leave a Comment